Gajanan Tumhare Charno Me Ek Prem Pujari Aya Hai
गजानंद तुम्हारे चरणों मे एक प्रेम पुजारी लीरिक्स
Gajanan Tumhare Charno Me Ek Prem Pujari Aya Hai
तर्ज-दिल लूटने वाले जादूगर
गजानंद तुम्हारे चरणों मे,
एक प्रेम पुजारी आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणों मे,
एक प्रेम पुजारी आया है,
एक प्रेम पुजारी आया है,
तेरे द्वार भिखारी आया है।। ।।
मेरे हाथो मे फूलो की माला है,
ये तुझे पहनाने आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणो मे,
एक प्रेम पुजारी आया है।। ।।
मेरे हाथो मे जल का लौटा है,
ये तुम्हे नहलाने आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणो मे,
एक प्रेम पुजारी आया है।। ।।
मेरे हाथ मे चंदन की प्याली है,
ये तिलक लगाने आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणो मे,
एक प्रेम पुजारी आया है।। ।।
मेरे हाथ मे मोदक मिश्री है,
ये भोग लगाने आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणो मे,
एक प्रेम पुजारी आया है।। ।।
मेरे हाथ मे तेरी माला है,
तेरा नाम जपन को आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणो मे,
एक प्रेम पुजारी आया है।। ।।
एक प्रेम पुजारी आया है,
तेरे द्वार भिखारी आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणो मे,
एक प्रेम पुजारी आया है।। ।।