प्रभु हम पे कृपा करना Prabhu Ham Pe Krupa Karna

प्रभु हम पे कृपा करना
Prabhu Ham Pe Krupa Karna

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रभु हम पे कृपा करना

प्रभु हम पे कृपा करना,
प्रभु हम पे दया करना ।
बैकुंठ तो यही है, हृदय में रहा करना ॥

गूंजेगे राग बन कर वीणा की तार बनके,
प्रगटोगे नाथ मेरे ह्रदय में प्यार बनके ।
हर रागिनी की धुन पर स्वर बन कर उठा करना,
बैकुंठ तो यही है, हृदय में रहा करना ॥

नाचेंगे मोर बनकर हे श्याम तेरे द्वारे,
घनश्याम छाए रहना बनकर के मेघ कारे ।
अमृत की धार बनकर प्यासों पे दया करना,
बैकुंठ तो यही है, हृदय में रहा करना ॥

तेरे वियोग में हम, दिन रात हैं उदासी,
अपनी शरण में लेलो हे नाथ ब्रज के वासी ।
तुम सो हम शब्द बन कर प्राणों में रमा करना,
बैकुंठ तो यही है, हृदय में रहा करना ॥

स्वर- हरी ॐ शरण

Prabhu Ham Pe Krupa Karna

हरिओम शरण के अन्य प्रसिध्द भजन :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top