महेंद्र कपूर के लोकप्रिय भजन
Top Bhajan By Mahendra Kapur
Top Bhajan By Mahendra Kapur भारतीय भक्ति संगीत में सबसे लोकप्रिय और दिल को छू लेने वाले भजनों में से एक हैं। महेंद्र कपूर जो अपनी शक्तिशाली और मधुर आवाज़ के लिए जाने जाते थे, ने भजन संगीत में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी गहरी आस्था और बहुमुखी गायकी ने उन्हें भक्ति संगीत के क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान दिलाया है।
महेंद्र कपूर का जन्म 9 जनवरी 1934 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था और वे बॉलीवुड के सबसे प्रमुख पार्श्व गायकों में से एक बने। वे विशेष रूप से देशभक्ति गीतों और भक्ति भजनों के लिए जाने जाते थे। उन्हें फ़िल्म पाकीज़ा के गीत “चलो दिलदार चलो” के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार मिला। हालांकि महेंद्र कपूर द्वारा गाए गए शीर्ष भजन ने भी उन्हें धार्मिक संगीत के क्षेत्र में अपार लोकप्रियता दिलाई।
मTop Bhajan By Mahendra Kapur में “ओम जय जगदीश हरे” और “भारत का रहने वाला हूँ” जैसे प्रसिद्ध ट्रैक शामिल हैं। उनके भजनों में गाए गए शब्दों और उनकी आवाज़ में एक गहरा आध्यात्मिक जुड़ाव महसूस होता था जो भक्तों के दिलों में उतर जाता था। उनकी विशिष्ट शास्त्रीय स्पर्श वाली आवाज़ भक्ति संगीत के लिए एकदम उपयुक्त थी, इसलिए Top Bhajan By Mahendra Kapur आज भी लोगों के बीच पसंद किए जाते हैं।
महेंद्र कपूर का निधन 27 सितंबर 2008 को हुआ, लेकिन बॉलीवुड और भक्ति संगीत में उनका योगदान आज भी जीवित है। विशेष रूप से Top Bhajan By Mahendra Kapur आज भी दुनिया भर में श्रोताओं को प्रेरित और सांत्वना देते हैं। यदि आप सबसे प्रतिष्ठित भजनों की खोज कर रहे हैं, तो Top Bhajan By Mahendra Kapur किसी भी आध्यात्मिक प्लेलिस्ट का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
महेंद्र कपूर का देशभक्ति और भक्ति संगीत से जुड़ाव उन्हें भारतीय संगीत इतिहास में एक अमिट स्थान दिलाता है। Top Bhajan By Mahendra Kapur पीढ़ियों के बीच आज भी बेहद प्रिय हैं और उन्हें भारतीय संगीत के महान पार्श्व गायकों में से एक के रूप में स्थापित करते हैं।
Top Bhajan By Mahendra Kapur
- मात अंग चोला साजे
- दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ
- चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
- एक जुग से में तरसा शेरावालिये
- जय संतोषी माँ
- ओम जय जगदीश हरे
- रघुपति राघव राजा राम
- जय जय जय बजरंगबली
- मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती
- दुनिया में तेरा है बड़ा नाम
- तेरे नैना क्यों भर आये
- कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा
- ओ शंकर मेरे, कब होंगे दर्शन तेरे
- ओ मनवा रे जीवन है संग्राम
- बम बम भोले जय शिव शम्भू
- जगत के कण-कण में भगवान
मात अंग चोला साजे
(Maat Ang Chola Saje Har Rang Chola Saje)
मात अंग चोला साजे,
हर रंग चोला साजे
मात की महिमा देखो,
ज्योत दिन रैना जागे
तू ओढे लाल चुनरिया,
गहनो से करे श्रृंगार
शेरो पर करे सवारी,
तू शक्ति का अवतार
तेरे तेज बहरे दो नैना,
तेरे अधरों पर मुस्कान
तेरे द्वारे शीश झुकाये,
क्या निर्धन क्या बलवान
तेरे ही नाम का मात,
जगत में डंका बाजे
मात अंग चोला साजे…
ऊँचा है मंदिर तेरा,
ऊँचा तेरा अस्थान
दानी क्या कोई दूजा,
माँ होगा तेरे सामान
जो आए श्रद्धा लेके,
वो ले जाए वरदान
हे माता तू भगतो के,
सुख दुःख का रखे ज्ञान
तेरे चरणो में आके,
भाग्य कैसे ना जागे
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ
जय बोलो जय माता दी, जय हो…
जो भी दर पे आए, जय हो…
वो खाली न जाए, जय हो…
सबके काम है करती, जय हो…
सबके दुखरे हरती, जय हो…
मैया मेरी शेरोवाली, जय हो…
भरदे झोली खाली, जय हो…
मैया मेरी शेरोवाली, जय हो…
भरदे झोली खाली जय हो…
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ…
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ…
सारे जग को खेल खिलाये
बिच्डो को जो खूब मिलाये
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ…
पूरे करे अरमान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ…
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
(Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai)
॥दोहा॥
माता जिनको याद करे,
वो लोग निराले होते हैं ।
माता जिनका नाम पुकारे,
किस्मत वाले होतें हैं ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने,
दरबार लगाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
सारे जग मे एक ठिकाना,
सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता,
अपने आंख के तारों का ।
मस्त हवाओं का एक झोखा,
यह संदेशा लाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
जय माता दी॥ जय माता दी ॥
जय माता की कहते जाओ,
आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो,
अपने पीछे वालों को ।
जिस ने जितना दर्द सहा है,
उतना चैन भी पाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
जय माता दी॥ जय माता दी ॥
वैष्णो देवी के मन्दिर मे,
लोग मुरादे पाते हैं,
रोते रोते आते है,
हस्ते हस्ते जाते हैं ।
मैं भी मांग के देखूं,
जिस ने जो माँगा वो पाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
जय माता दी॥ जय माता दी ॥
मैं तो भी एक माँ हूँ माता,
माँ ही माँ को पहचाने ।
बेटे का दुःख क्या होता है,
और कोई यह क्या जाने ।
उस का खून मे देखूं कैसे,
जिसको दूध पिलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥
ओ सारे बोलो, जय माता दी ॥
वैष्णो रानी, जय माता दी ॥
अम्बे कल्याणी, जय माता दी ॥
माँ भोली भाली, जय माता दी ॥
माँ शेरों वाली, जय माता दी ॥
झोली भर देती, जय माता दी ॥
संकट हर लेती, जय माता दी ॥
ओ जय माता दी, जय माता दी ॥
एक जुग से में तरसा शेरावालिये
एक जुग से में तरसा शेरावालिये
एक जुग से में तरसा शेरावालिये,
दर्शन को तेरे मैं जोता वालिये,
पहाडा वालिये दिलासा वालिये,
तेरी भक्ति तेरी पूजा अब तो जीवन मेरा,
तेरे कदमो में दम निकले मन चाहे मेरा
दर्शन के प्यासे भक्तो ने कैसे तुझे पुकारा,
एक जुग से में तरसा शेरावालिये…..
सब कुछ सम्ब हो सकता है अद्भुत तेरी माया,
रूप अनेको दिए है तूने बदली तेरी माया,
एक वार नही कई बार इन भक्तो ने तुझे है पुकारा,
एक जुग से में तरसा शेरावालिये……
यहाँ वहाँ जहाँ तहाँ, मत पूछो कहाँ-कहाँ है सँतोषी माँ !
अपनी सँतोषी माँ, अपनी सँतोषी माँ…
जल में भी थल में भी, चल में अचल में भी, अतल वितल में भी माँ !
अपनी सँतोषी माँ, अपनी सँतोषी माँ…
बड़ी अनोखी चमत्कारिणी, ये अपनी माई
राई को पर्वत कर सकती, पर्वत को राई
द्धार खुला दरबार खुला है, आओ बहन भाई
इस के दर पर कभी दया की कमी नहीं आई
पल में निहाल करे, दुःख का निकाल करे, तुरंत कमाल करे माँ !
अपनी सँतोषी माँ, अपनी सँतोषी माँ…
इस अम्बा में जगदम्बा में, गज़ब की है शक्ति
चिंता में डूबे हुय लोगो, कर लो इस की भक्ति
अपना जीवन सौंप दो इस को, पा लो रे मुक्ति
सुख सम्पति की दाता ये माँ, क्या नहीं कर सकती
बिगड़ी बनाने वाली, दुखड़े मिटाने वाली, कष्ट हटाने वाली माँ !
अपनी सँतोषी माँ, अपनी सँतोषी माँ…
गौरी सुत गणपति की बेटी, ये है बड़ी भोली
देख – देख कर इस का मुखड़ा, हर इक दिशा डोली
आओ रे भक्तो ये माता है, सब की हमजोली
जो माँगोगे तुम्हें मिलेगा, भर लो रे झोली
उज्जवल-उज्जवल, निर्मल-निर्मल सुन्दर-सुन्दर माँ !
अपनी सँतोषी माँ, अपनी सँतोषी माँ…
ओम जय जगदीश हरे
Om Jai Jagdish Hare
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे ।
भक्त जनों के संकट दास जनों के संकट
क्षण में दूर करे ॥ ॐ जय जगदीश हरे
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे ।
भक्त ज़नो के संकट दास ज़नो के संकट
क्षण में दूर करे ॥ ॐ जय जगदीश हरे
जो ध्यावे फल पावे दुःख बिन से मन का,
स्वामी दुख बिन से मन का ।
सुख सम्पति घर आवे, सुख सम्पति घर आवे
कष्ट मिटे तन का ॥ ॐ जय जगदीश हरे
मात पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी ।
स्वामी शरण गहूं किसकी,
तुम बिन और ना दूजा, तुम बिन और ना दूजा
आस करूँ जिसकी ॥ ॐ जय जगदीश हरे
तुम पूरण परमात्मा, तुम अंतरियामी
स्वामी तुम अंतरियामी ,
पार ब्रह्म परमेश्वर, पार ब्रह्म परमेश्वर
तुम सबके स्वामी ॥ ॐ जय जगदीश हरे
तुम करुणा के सागर, तुम पालन करता
स्वामी तुम पालन करता ।
मैं मूरख खलकामी ,मैं सेवक तुम स्वामी
कृपा करो भर्ता ॥ ॐ जय जगदीश हरे
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राण पति
स्वामी सबके प्राण पति ।
किस विध मिलु दयामय, किस विध मिलु दयामय
तुम को मैं कुमति ॥ ॐ जय जगदीश हरे
दीन बन्धु दुःख हर्ता, ठाकुर तुम मेरे
स्वामी रक्षक तुम मेरे ।
अपने हाथ उठाओ, अपनी शरण लगाओ
द्वार पड़ा तेरे ॥ ॐ जय जगदीश हरे
विषय-विकार मिटाओ पाप हरो देवा,
स्वामी पाप हरो देवा ।
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ, श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ
सन्तन की सेवा ॥ ॐ जय जगदीश हरे
ओम जय जगदीश हरे ,स्वामी जय जगदीश हरे ।
भक्त ज़नो के संकट, दास ज़नो के संकट
क्षण में दूर करे ॥ ॐ जय जगदीश हरे
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे ।
भक्त ज़नो के संकट, दास जनो के संकट
क्षण में दूर करे ॥ ॐ जय जगदीश हरे
रघुपति राघव राजा राम
Raghupati Raghava Raja Ram
रघुपति राघव राजा राम , पतित पावन सीता राम ।
रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम ॥
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान ।
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान ॥
रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम॥
रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम ॥
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान ।
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान ॥
रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम ।
रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम ॥
जय जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली,
जो भी दिल से पुकारे तुमको….-2
उसकी विपदा पल मे टली
जय जय जय बजरंगबली ।
लक्ष्मण के थे प्राण बचाए,
पर्वत हथेली पर ले आए,
ऐसी बूटी दी लक्ष्मण को,
खिल उठी जीवन की कली,
जय जय जय बजरंगबली ॥
रामजी ने संदेशा भिजवाया,
सीता माँ को यकीन ना आया,
तब हनुमान ने राम अंगूठी,
सीता मां की रख दी तली,
जय जय जय बजरंगबली ॥
सेना ने पूंछ में आग लगाई,
सब सोने की लंका जलाई,
देखते देखते ही पल भर में,
सब सोने की लंका जली,
जय जय जय बजरंगबली ॥
हनुमत जो कोई तुम्हे धयाता,
उसके दुख कभी निकट ना आता,
कहता है संदीप जलंधरी,
करते हो तुम सबकी भली,
जय जय जय बजरंगबली ॥
मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती – आरती (Man Tera Mandir Ankhen Diya Bati)
मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,
होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,
रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,
आरती ओ मैया आरती,
ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥
हे महालक्ष माँ गौरी,
तुम अपनी आप है जौहरी,
तेरी कीमत तू ही जाने,
तू बुरा भला पहचाने,
यह कहती दिन और राते,
तेरी लिखी ना जाए बाते,
कोई माने या ना माने,
हम भक्त तेरे दीवाने,
तेरे पाँव सारी दुनिया पखारती ।
मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,
होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,
रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,
आरती ओ मैया आरती,
ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥
हे गुणवंती सतवंती,
हे पतवंती रसवंती,
मेरी सुनना यह विनंती,
मेरा चोला रंग बसंती,
हे दुःख भंजन सुखदाती,
हमें सुख देना दिन राती,
जो तेरी महिमा गाये,
मुह मांगी मुरादे पाए,
हर आँख तेरी और निहारती ।
मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,
होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,
रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,
आरती ओ मैया आरती,
ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥
हे महाकाली महाशक्ति,
हमें दे दे ऐसी भक्ति,
हे जगजननी महामाया,
है तू ही धुप और छाया,
तू अमर अजर अविनाशी,
तू अनमिट पूरणमाशी,
सब करके दूर अंधेरे,
हमें बक्शो नए सवेरे।
तू तो भक्तों की बिगड़ी संवारती ।
मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,
होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,
रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,
आरती ओ मैया आरती,
ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥
मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,
होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,
रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,
आरती ओ मैया आरती,
ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥
दुनिया में तेरा है बड़ा नाम
Duniya mein tera hai bada naam
दुनिया में तेरा है बड़ा नाम
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम
मेरी बिनती सुने तो जानूं
मेरी बिनती सुने तो जानूं
मानूं तुझे मैं राम
राम नहीं तो कर दूंगा
सारे जग में तुझे बदनाम
दुनिया में तेरा है बड़ा नाम
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम
मैं नहीं कहता, कहते हैं सारे
मैं नहीं कहता, कहते हैं सारे
तूने बनाए चाँद सितारे
तू दुःख दूर करे तो मेरे
मेरी बिगड़ी बनाए तो
तेरे गुण गाऊं सुबह-ओ-शाम
राम नहीं तो कर दूंगा
सारे जग में तुझे बदनाम
दुनिया में तेरा है बड़ा नाम
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम
साथी जगत में बस एक अपना
साथी जगत में बस एक अपना
इस जीवन का आखिरी सपना
वो भी तोड़ के दाता ना ले
यूँ मुँह मोड़ के दाता ना ले
सर पे तू ये इल्जाम
राम नहीं तो कर दूंगा
सारे जग में तुझे बदनाम
दुनिया में तेरा है बड़ा नाम
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम
मजबूरी तेरे दर पे ले आई
मजबूरी तेरे दर पे ले आई
आशा की मैंने ज्योत जगाई
ओ मन की बुझती ज्योत जगा दे
मेरी टूटी आस बंधा दे
आया मैं तेरे धाम
राम नहीं तो कर दूंगा
सारे जग में तुझे बदनाम
दुनिया में तेरा है बड़ा नाम
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम
मेरी बिनती सुने तो जानूं
मेरी बिनती सुने तो जानूं
हो राम, हो राम
मेरी बिनती सुने तो जानूं
मेरी बिनती सुने तो जानूं
हो राम, हो राम
Duniya mein tera hai bada naam
Aaj mujhe bhi tujhse pad gaya kaam
Meri binti sune to jaanu
Meri binti sune to jaanu
Maanu tujhe main Ram
Ram nahin to kar doonga
Saare jag mein tujhe badnaam
Duniya mein tera hai bada naam
Aaj mujhe bhi tujhse pad gaya kaam
Main nahin kehta, kehte hain saare
Main nahin kehta, kehte hain saare
Tune banaye chaand sitaare
Tu dukh door kare to mere
Meri bigdi banaye to
Tere gun gaun subah-o-shaam
Ram nahin to kar doonga
Saare jag mein tujhe badnaam
Duniya mein tera hai bada naam
Aaj mujhe bhi tujhse pad gaya kaam
Saathi jagat mein bas ek apna
Saathi jagat mein bas ek apna
Is jeevan ka aakhiri sapna
Vo bhi tod ke data na le
Yun munh mod ke data na le
Sar pe tu ye ilzaam
Ram nahin to kar doonga
Saare jag mein tujhe badnaam
Duniya mein tera hai bada naam
Aaj mujhe bhi tujhse pad gaya kaam
Saathi jagat mein bas ek apna
Saathi jagat mein bas ek apna
Is jeevan ka aakhiri sapna
Vo bhi tod ke data na le
Yun munh mod ke data na le
Sar pe tu ye ilzaam
Ram nahin to kar doonga
Saare jag mein tujhe badnaam
Duniya mein tera hai bada naam
Aaj mujhe bhi tujhse pad gaya kaam
Majboori tere dar pe le aayi
Majboori tere dar pe le aayi
Aasha ki maine jyot jagaayi
Oh man ki bujhti jyot jaga de
Meri tooti aas bandha de
Aaya main tere dhaam
Ram nahin to kar doonga
Saare jag mein tujhe badnaam
Duniya mein tera hai bada naam
Aaj mujhe bhi tujhse pad gaya kaam
Meri binti sune to jaanu
Meri binti sune to jaanu
Ho Ram, ho Ram
Meri binti sune to jaanu
Meri binti sune to jaanu
Ho Ram, ho Ram
तेरे नैना क्यों भर आये
Tere Naina Kyon Bhar Aaye
तेरे नैना क्यूँ भर आए
वो है सबका रखवाला, तू काहे को घबराए
ये आँसू और ये दुख सारे, ले जा प्रभु के द्वारे
वो ही टूटी आस बंधाए, बिगड़े काज संवारे
द्वार से उसके कोई खाली हाथ ना वापस जाए
जीवन की ये धूप ये छांव, सब है खेल तमाशा
मन से आँख-मिचौली खेले, आशा और निराशा
आज है दुख तो कल सुख होगा, काहे नीर बहाए
Tere Naina Kyon Bhar Aaye Lyrics
Tere naina kyon bhar aye
Wo hai sabaka rakhawaala, tu kaahe ko ghabaraaye
Ye ansu aur ye duhkh saare, le ja prabhu ke dwaare
Wo hi tuti as bndhaaye, bigade kaaj snwaare
Dwaar se usake koi khaali haath na waapas jaaye
Jiwan ki ye dhup ye chhaanw sab hai khel tamaasha
Man se ankh-michauli khele, asha aur niraasha
Aj hai duhkh to kal sukh hoga, kaahe nir bahaaye
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा
कन्हैया कन्हैया
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा आना पड़ेगा .
वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा ॥
गोकुल में आया, मथुरा में आ,॥
छवि प्यारी प्यारी कहीं तो दिखा,
अरे सांवरे देख आ के ज़रा,
सूनी सूनी पड़ी है तेरी द्वारिका,
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा ……
जमुना के पानी में हलचल नहीं ॥
मधुबन में पहला सा जलथल नहीं ,
वही कुंज गलियाँ वही गोपिआँ,
छनकती मगर कोई झान्झर नहीं ,
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा ……
कोई तेरी गैयाँ का वाली नही॥
अमानत यह तेरी सम्बली नही,
कई कंस भारत में पैदा हुए,
कपट से कोई घर खाली नही,
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा ……
ओ शंकर मेरे, कब होंगे दर्शन तेरे
(O shankar Mere Kab Honge Darshan Tere)
ओ शंकर मेरे,
कब होंगे दर्शन तेरे,
जीवन पथ पर शाम सवेरे,
जीवन पथ पर शाम सवेरे,
छाए है घनघोर अँधेरे,
ओ शंकर मेरें,
कब होंगे दर्शन तेरे ॥
मैं मूरख तू अंतर्यामी,
मैं मूरख तू अंतर्यामी,
मैं सेवक तू मेरा स्वामी,
मैं सेवक तू मेरा स्वामी,
काहे मुझसे नाता तोड़ा,
मन छोड़ा मंदिर भी छोड़ा,
कितनी दूर लगाये तूने,
जा कैलाश पे डेरे,
ओ शंकर मेरें,
कब होंगे दर्शन तेरे ॥
तेरे द्वार पे ज्योत जगाते,
तेरे द्वार पे ज्योत जगाते,
युग बीते तेरे गुण गाते,
युग बीते तेरे गुण गाते,
ना मांगू मैं हीरे मोती,
मांगू बस थोड़ी सी ज्योति,
खाली हाथ न जाऊँगा मैं,
दाता द्वार से तेरे,
ओ शंकर मेरें,
कब होंगे दर्शन तेरे ॥
ओ शंकर मेरे,
कब होंगे दर्शन तेरे,
जीवन पथ पर शाम सवेरे,
जीवन पथ पर शाम सवेरे,
छाए है घनघोर अँधेरे,
ओ शंकर मेरें,
कब होंगे दर्शन तेरे ॥
ओ मनवा रे जीवन है संग्राम
He Manwa Re
राम राम राम
राम राम राम राम
राम राम राम राम राम राम
हे मनवा रे हे
मानव जीवन है संग्राम
ओ मनवा रे हे
मनवा जीवन है संग्राम
भजले राम राम राम
भजले राम राम राम
भजले राम राम राम
भजले राम राम राम
मनवा रे हे
मनवा जीवन है संग्राम
ओ मनवा रे हे
मनवाजीवन है संग्राम
लोक यहि परलोक यही है
यही धरा और व्योप
यही धरा और व्योप
यही पुरसँ है नारायण
है यही सनातन ॐ
यही सनातन ॐ
इससे बड़ा नहीं कोई नाम
इससे बड़ा नहीं कोई नाम
भजले राम राम राम
भजले राम राम राम
भजले राम राम राम
भजले राम राम राम
हे मनवा रे हे
मनवा जीवन है संग्राम
हे मनवा रे हे
मनवा जीवन है संग्राम
इसके करतब अजब अनोखी
गजब इसके खेल
गजब इसके खेल
सूर्य चन्द्र के दीप
जलाता बिन बाती बिन तेल
बिन बाती बिन तेल
यही सवारे सारे काम
यही सवारे सारे काम
भजले राम राम राम
भजले राम राम राम
भजले राम राम राम
भजले राम राम राम
हे मनवा रे हे
मनवा जीवन है संग्राम
हे मनवा रे हे
मनवा जीवन है संग्राम
भजले राम राम राम
भजले राम राम राम
भजले राम राम राम
भजले राम राम राम
भजले राम राम राम
भजले राम राम राम
भजले राम राम राम
भजले राम राम राम
जय बजरंग बली की जय
जय बजरंग बली की जय.
बम बम भोले जय शिव शम्भू
बम बम भोले जय शिव शम्भू
जय शिव शमभू किया करो दुःख न किसी को दिया करो,
तीन लोक का मालिक भोला नाम उसी का लिया करो,
बम बम भोले जय शिव शम्भू,
महाकाल के हम है दीवाने,
पी के चिलम मन के मस्ताने,
भुत प्रेत भगोड़ी साधु मेरे शिव शंकर को माने,
शिव का भजन किया करो दुःख न किसी को दिया करो,
तीन लोक का मालिक भोला नाम उसी का लिया करो,
बम बम भोले जय शिव शम्भू,
रूप भयंकर भोले तेरा स्मशानो में लावे डेरा,
मणि मसानी आत्मा मुर्दे दासी बन कर तेरी करते सेवा,
हर हर शंकर किया करो दुःख न किसी को दिया करो,
तीन लोक का मालिक भोला नाम उसी का लिया करो,
बम बम भोले जय शिव शम्भू,
जगत के कण-कण में भगवान
जगत के कण-कण में भगवान
जगत के कण-कण में भगवान
वर्णन करते कभी ना थकते जिनका वेद पुराण
जगत के कण-कण में भगवान……
विष्णु जी बसते है मन में लक्ष्मी जी बस्ती है धन में
रामचंद्र जी सब के तन में सीता जी प्रभु के कीर्तन में
जगत के प्राणों में बसते पवन पुत्र हनुमान
जगत के कण-कण में भगवान
वर्णन करते कभी ना थकते जिनका वेद पुराण
जगत के कण कण में भगवान……..
श्री कृष्ण बंशी की धुन में
राधा नाचे उनके संग में
पर्वत ऊपर शिवजी बसते गौरा जी है गंगा जमुना में
श्री गणेश जी बुद्धि बाटते मात शारदा ज्ञान
जगत के कण कण में भगवान
वर्णन करते कभी ना थकते
जिनका वेद पुराण
जगत के कण-कण में भगवान……..
भाग्य में बस्ती भाग्य विधाता
सृष्टि के हैं वो निर्माता
सारे जगह संचालन में प्रमुख है सबसे दुर्गा माता
भक्तों की नैया के खेवईया कोटि-कोटि प्रणाम
जगत के कण-कण में भगवान
वर्णन करते-करते कभी ना थकते
जिसका वेद पुराण
जगत के कण कण में भगवान……..