हे रोम रोम मे बसने वाले राम He Rom Rom me Basne Wale Ram Lyrics

हे रोम रोम मे बसने वाले राम,
He Rom Rom me Basne Wale Ram Lyrics with Karaoke

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हे रोम रोम मे बसने वाले राम

हे रोम रोम मे बसने वाले राम,
जगत के स्वामी, हे अन्तर्यामी,
मे तुझ से क्या माँगू ।

आप का बंधन तोड़ चुकी हूँ ,
तुझ पर सब कुछ छोड़ चुकी हूँ ।
नाथ मेरे मै, क्यूं कुछ सोचूं,
तू जाने तेरा काम॥
जगत के स्वामी, हे अन्तर्यामी,
मे तुझ से क्या माँगू ।
हे रोम रोम मे बसने वाले राम ॥

हे रोम रोम मे बसने वाले राम,
जगत के स्वामी, हे अन्तर्यामी,
मे तुझ से क्या माँगू ।

तेरे चरण की धुल जो पायें,
वो कंकर हीरा हो जाएँ ।
भाग्य मेरे जो, मैंने पाया,
इन चरणों मे ध्यान ॥
जगत के स्वामी, हे अन्तर्यामी,
मे तुझ से क्या माँगू ।

हे रोम रोम मे बसने वाले राम,
जगत के स्वामी, हे अन्तर्यामी,
मे तुझ से क्या माँगू ।

भेद तेरा कोई क्या पहचाने,
जो तुझ सा को वो तुझे जाने ।
तेरे किये को, हम क्या देवे,
भले बुरे का नाम ॥
जगत के स्वामी, हे अन्तर्यामी,
मे तुझ से क्या माँगू ।

हे रोम रोम मे बसने वाले राम,
जगत के स्वामी, हे अन्तर्यामी,
मे तुझ से क्या माँगू ।

हे रोम रोम मे बसने वाले राम

He Rom Rom me Basne Wale Ram Lyrics with Karaoke

1 thought on “हे रोम रोम मे बसने वाले राम He Rom Rom me Basne Wale Ram Lyrics”

  1. Pingback: Top Bhajans by Lata Mangeshkar स्वर कोकिला लता मंगेशकर के मधुर भजन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top