रामदूत महावीर हनुमान स्वीकारो
Ramdoot Mahavir Hanuman Sweekaro
रामदूत महावीर हनुमान स्वीकारो
प्रनवउँ पवनकुमार,
खल बन पावक ग्यान घन,
जासु हृदय आगार,
बसहिं राम सर चाप धर ।
रामदूत महावीर हनुमान,
स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम,
आस लगी तोरी किरपा निधान,
दया करो प्रभु दया निधान ।
जय बजरंग बली हनुमान,
दया करो प्रभु दया निधान ।
जय बजरंग बली हनुमान,
दया करो प्रभु दया निधान ॥
चरणों में बैठे है तुम्हारे,
अर्चन वंदन करते हैं,
अक्षत चंदन धूप दीप से,
हम अभिनन्दन करते हैं,
अवगुण मेरे ना धरियो ध्यान,
अवगुण मेरे ना धरियो ध्यान,
स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम,
स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम ।
जय बजरंग बली हनुमान,
दया करो प्रभु दया निधान ।
जय बजरंग बली हनुमान,
दया करो प्रभु दया निधान ॥
लोभ मोह मद काम के दानव,
मन में छुप के बैठे हैं,
प्रभु भी भक्ति ना होने देते,
मन को चंचल करते हैं,
रक्षा करो इनसे हनुमान,
रक्षा करो इनसे हनुमान,
स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम,
स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम ।
जय बजरंग बली हनुमान,
दया करो प्रभु दया निधान ।
जय बजरंग बली हनुमान,
दया करो प्रभु दया निधान ॥
अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता,
सदा सहाई हो दुखियों के,
राम से नाता बना जो सबका,
भाग्य जगा दो प्रभु भक्तों के,
भक्ति की ज्योति जले अविराम,
भक्ति की ज्योति जले अविराम,
स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम,
स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम ।
जय बजरंग बली हनुमान,
दया करो प्रभु दया निधान ।
रामदूत महावीर हनुमान,
स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम,
आस लगी तोरी किरपा निधान,
दया करो प्रभु दया निधान ।
जय बजरंग बली हनुमान,
दया करो प्रभु दया निधान ।
जय बजरंग बली हनुमान,
दया करो प्रभु दया निधान ॥
हरिओम शरण के अन्य प्रसिद्ध भजन :-
- मंगल मूरति राम दुलारे
- विघ्न हरन गौरी के नंदन
- रख लाज मेरी गणपति
- तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
- ऐसा प्यार बहा दे मैया
- हे दुःख भन्जन मारुती नंदन सुन लो मेरी पुकार
- मन लागो मेरो यार फकीरी में
- मन मैला और तन को धोए
- मैली चादर ओढ़ के कैसे द्वार तुम्हारे आऊँ
- दाता एक राम, भिखारी सारी दुनिया
- ये गर्व भरा मस्तक मेरा
- प्रभु हम पे कृपा करना
- रामदूत महावीर हनुमान स्वीकारो
- किरपा मिलेगी श्री राम जी की
- उद्धार करो भगवान तुम्हरी शरण पड़े
- हे शिव शंकर परम मनोहर सुख बरसाने वाले
- भजो रे मन राम नाम सुखदाई
- दाता एक राम भिखारी सारी दुनिया